Strong Password कैसे बनाये – How to Create Strong Password?

ऐसा कौन सा पासवर्ड है जो आसानी से हैक नहीं हो सकता ?

How to Create Strong Password


ये सबसे जल्दी हैक होने वाले पासवर्ड हैं:-इन पासवर्ड की लिस्ट में 123456 और Password के बाद तीसरे नंबर पर 123456789 है। वहीं, चौथे नंबर पर 12345678, पांचवें नंबर पर 12345, छठवें नंबर पर 111111, सातवें नंबर पर 1234567 हैं। इसके अलावा, सबसे खराब पासवर्ड की इस लिस्ट में sunshine, qwerty, iloveyou, princess, admin, welcome, 666666, abc123, football, 123123, monkey, 654321, !@#$%^&*, charlie, aa123456, donald, password1, qwerty123 और भी बहुत सारे शामिल हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म ने सलाह दी है कि यूजर अलग-अलग लॉगिन के लिए अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें। ऐसा करने पर अगर हैकर्स को कोई एक पासवर्ड मिलता है तो वह आपके दूसरे ई-मेल, डिवाइसेज को हैक नहीं कर पाएगा।
Safe Password या Strong Password Create करने के लिए आप बहुत से Encypted password manager tool का use कर सकते है या आप खुद से ही एक Strong password Create कर सकते है | इसके बारे में मैंने आपको कुछ Tips के बारे में बताया है | जो नीचे दिया गया है आप इन tips का use करके Safe password Create कर सकते है |
1: जब भी आप Password Create करे तो ये ध्यान दे की password का Lenth कम से कम से 15 digit का होना चाहिए | अगर आप इससे कम digit का password use करते है | तो password hack होने का chance बढ़ जाता है |
2: हमेशा password में Number, Alphabet और Special Character जरुर use करे |(Example- (email protcted)
  • Number: 0,1,2,3,4,5,6,7,8,9
  • Alphabet: q, l ,n ,p, t, y ,u, i,
  • Special: ~,!,@,#,$,%,^,&,*,
3: Password Set करने के लिए हमेशा “Meaning less (जिसका कोई मतलब ना हो )” word का use करे | Password में username का use ना करे | (email protcted)#!142)
4: Password में हमेशा बड़े (Uppercase) और छोटे (Lowercase) Letter कर use करे| ऐसा करने से आपका password को जल्दी कोई Decrypt नहीं कर सकते है | (Example- (email protcted)#)
  • Uppercase Letter: TRHTHTYHGHNGHN
  • Lowercase Letter: sdthgdrtgjhyhjhkfkjydsyj
  • आप password generator tool का use कर सकते है Strong और Secure password Create करने के लिए| (Example- Wolfram Alpha)
तो इस तरह की कुछ टिप्सों को फॉलो करके एक अच्छा पासवर्ड बनाकर हैकर से बच सकते है 
धन्यवाद..........

Post a Comment

Thanks for Reading !

और नया पुराने