World Telecommunication Day - विश्व दूरसंचार दिवस - 17 May History In Hindi

World Telecommunication Day | Telecommunication day | विश्व दूरसंचार दिवस


विश्व दूरसंचार दिवस प्रत्येक वर्ष '17 मई' को मनाया जाता है । आधुनिक युग में फोन , मोबाइल और इंटरनेट लोगों की प्रथम आवश्यकता बन गये हैं । इसके बिना जीवन की कल्पना करना बहुत ही मुश्किल हो चुका है । आज यह इंसान के व्यक्तिगत जीवन से लेकर व्यावसायिक जीवन में पूरी तक प्रवेश कर चुका है । पहले जहाँ किसी से संपर्क साधने के लिए लोगों को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ती थी , वहीं आज मोबाइल और इंटरनेट ने इसे बहुत ही आसान बना दिया है । व्यक्ति कुछ ही सेकेंड में बेहद असानी से दोस्तों , परिवार और सगे संबधियों से संपर्क साध सकता है । यह दूरसंचार की क्रांति है , जिसकी बदौलत भारत जैसे कुछ विकासशील देशों की गिनती भी विश्व के कुछ ऐसे देशों में होती है , जिनकी अर्थव्यवस्था तेज़ी से रफ्तार पकड़ रही है ।
'विश्व दूरसंचार दिवस ' मनाने की परंपरा 17 मई , 1865 में शुरू हुई थी , लेकिन आधुनिक समय में इसकी शुरुआत 1969 में हुई । तभी से पूरे विश्व में इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । इसके साथ नवम्बर , 2006 में टर्की में आयोजित पूर्णाधिकारी कांफ्रेंस में यह भी निर्णय लिया गया था कि ' विश्व दूरसंचार ' एवं ' सूचना ' एवं ' सोसाइटी दिवस ' , तीनों को एक साथ मनाया जाए । वर्तमान समय में दूरसंचार का एक बहुत बड़ा हिस्सा इंटरनेट है । इसमें कोई शक नहीं है कि जिन लोगों की पहुंच इंटरनेट तक है , उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है । इंटरनेट ने उनके जीवन को काफ़ी सरल बना दिया है । इसके जरिए हम असंख्य सूचनाओं को पलक झपकते ही मात्र कुछ चंद सेकेंड में प्राप्त कर लेते हैं । इंटरनेट सिर्फ सूचनाओं के लिहाज से ही नहीं , बल्कि सोशल नेटवर्किग से लेकर स्टॉक एक्सचेंज , बैंकिंग , ई - शॉपिंग आदि के लिए अब अहम बन चुका है । इसके लिए यदि किसी को सबसे अधिक श्रेय देना चाहेंगे तो गूगल जैसे सर्च इंजन इसके हकदार हैं । गूगल के ई - मेल , चैटिंग , वीडियो और वॉयस चैटिंग आदि से हजारों किलोमीटर की दूरियां सिमट कर अब चंद सेकेंड के फासले में बदल गयी हैं ।
👇👇👇👇📡📡
World Telecom Day is observed every year on '17 May'. In the modern era, phones, mobile and internet have become the first needs of the people. It has been very difficult to imagine life without it. Today it has penetrated from the individual's personal life to the professional life. Previously, people had to struggle a lot to get in touch with anyone, today mobile and internet has made it very easy. A person can easily contact friends, family and relatives in a few seconds. This is the revolution of telecommunications, due to which some developing countries like India are also counted in some countries of the world, whose economy is growing rapidly. Thanks for Reading this Article.



#17may #विश्व_दूरसंचार_दिवस #World_Telecom_Day_17_may #Telecommunicationday #tsji #technicalsuryanshji #worldtelecommunicationday #communicationday #17may2020 #World_Telecommunication_and_Information_Society_Day_2020 #17mayıs2000 🔥🔥🔥


Related Keywords:- what is world telecommunication day world telecommunication day in hindi world telecommunication day 2020 about world telecommunication day world telecommunication day theme 2020 world telecommunication day quotes world telecommunication day poster world telecommunication day wishes article on world telecommunication day world telecommunication and information day essay on world telecommunication day world telecommunication day in hindi happy world telecommunication day 17th may world telecommunication day article on world telecommunication day essay on world telecommunication day vishwa doorsanchar diwas kab manaya jata hai World Telecommunications And Information Society Day world telecommunication and information society day 2020

Post a Comment

Thanks for Reading !

और नया पुराने