Samsung Galaxy M01s देगा चीनी बजट स्मार्टफोन को टक्कर, बेहतरीन फीचर्स के साथ बहुत ही कम कीमत में हुआ लॉन्च

samsung-galaxy-m01s-price-in-india
Samsung Galaxy M01s को कंपनी ने भारत में 9999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।

Samsung M01s Price in India

Samsung Galaxy M01s को कंपनी ने भारत में 9999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन कंपनी के पिछले दिनों लॉन्च हुए स्मार्टफोन Galaxy M01 का सक्सेसर है।
दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने एक और बजट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M01s को कंपनी ने भारत में 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन कंपनी के पिछले दिनों लॉन्च हुए स्मार्टफोन Galaxy M01 का सक्सेसर है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही, फ्रंट पैनल में फुल एचडी वाटरड्रॉप या डॉट नॉच फीचर वाला एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।


यहाँ पढ़ें - Realme C11 कई फीचर्स के साथ 7,499 रुपये की कीमत में हुआ लॉंच 


Samsung M01s Specification

Display- 6.2inch Full HD+ TFT Infinity V
Processor- MediaTek Helio P22 Octa-Core
Internal Storage- 32 GB Expandable to 512 GB
Security- Rear Mounted Physical Fingerprint Sensor
RAM- 3GB
OS- Android 10 With OneUI
Rear Camera- 13MP + 2MP (Dual Camera)
Selfi Camera- 8MP
Battery- 4,000mAh
Others- USB Type-C Supported etc.

इस बजट स्मार्टफोन में कंपनी ने लाइव फोकस मोड को भी एड किया है जिसकी मदद से बेहतर प्रोट्रेट फोटोग्राफी की जा सकती है। इसमें ऑडियो क्वालिटी इन्हांस करने के लिए डॉल्वी एटमस फीचर दिया गया है। जिसकी मदद से स्पीकर के जरिए बेहतर म्यूजिक सुनी जा सकती है। साथ ही, ये फोन प्री-इंस्टॉल्ड Samsung Health ऐप के साथ आता है। जिसकी मदद से आप अपने हेल्थ को मॉनिटर कर सकते हैं। 

Post a Comment

Thanks for Reading !

और नया पुराने