Android क्या है? पूरी जानकारी हिन्दी में - Android Full Information in Hindi

Android क्या है? पूरी जानकारी (Hindi)

android-full-information-in-hindi
हेल्लो दोस्तों, Android इस शब्द को आपने पहले भी बहुत बार सुना होगा लेकिन और आप android को अपने मोबाइल में use भी करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं की एंड्राइड होता क्या है और यह काम कैसे करता है अगर नहीं तो आप आज की इस इस पोस्ट को आगे पड़ते रहिये क्यूंकि इस पोस्ट में हम यही जानेंगे की Android क्या है? और इसके अलावा हम यह भी समझेंगे की Android बाकी operating systems से अलग क्यों है और यह क्यूँ इतना ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद हम इसकी कुछ ख़ास बातें भी जानेंगे। तो आइये सबसे पहले जानते हैं की Android होता क्या है?

Android क्या है? What is android in Hindi

दोस्तों, सबसे पहले तो आपको बता दूं की Android कोई मोबाइल फ़ोन नहीं बल्कि एक operating system है जो google के द्वारा own किया जाता है। Android operatig system linux kernal पर बेस्ड operating system है या इसे यह भी कह सकते हैं की यह linux operating system का ही एक रूप या version है और जिसे linux को थोडा कस्टमाइज करके बनाया गया है और detail में जाएं तो linux जो की एक ओपन source और फ्री operating system है इसी के मुख्य भाग जिसे कर्नल कहते हैं उसे इस्तेमाल करके android operating system बनाया गया है। Android को मुख्य रूप से मोबाइल devices को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिससे हम अपने मोबाइल में ही कुछ-कुछ अपने कंप्यूटर की तरह ही कई सारे काम कर पाएं।

जिस तरह से डेस्कटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर में हम ज्यादातर windows इस्तेमाल करते हैं उसी तरह मोबाइल के लिए Android आता है और मोबाइल में सबसे ज्यादा इसी का इस्तेमाल किया जाता है। Android सुरुआत में सिर्फ मोबाइल फ़ोन या smartphone के लिए ही लांच किया गया था लेकिन जैसे जैसे इसका मार्किट बढता गया वैसे-वैसे google ने बाकी devices जैसे TV, Auto, SmartWatch आदि पर भी Android को लांच करना शुरू कर दिया लेकिन अभी तो हमें android ज्यादातर मोबाइल में ही देखने को मिलता है Android operating System की ख़ास बात यह है की यह एक फ्री और open-source operating सिस्टम है यानी इसके लिए हमें अलग से पैसे देने नहीं पड़ते यह हमारे मोबाइल के साथ ही आता है और इसका source कोड कोई भी देख सकता है।

Open-source क्या है?

दोस्तों, open-source उस सॉफ्टवेयर को कहा जाता है जिसके सोर्स कोड सभी के लिए खुला रहता है यानी जिसका source-code (जो किसी programming language में लिखा हुआ है) कोई भी देख सकता है और अपने हिसाब से कोई भी मॉडिफाई कर सकता है इसका एक बहुत बड़ा example है xiaomi के मोबाइल फ़ोन जिनमे आपने MIUI को देखा ही होगा MIUI और कुछ नहीं बस android के source-code को customize करके बनाया गया है।

Linux kernal क्या है?

Kernal operating system का मुख्य भाग होता है यह वह भाग होता है जो हार्डवेयर से काफी हद तक डायरेक्ट इंटरैक्ट करता है इसमें हर हार्डवेयर के लिए एक special system सॉफ्टवेयर जिसे Driver कहते है होते हैं इसी तरह linux कर्नल भी android का वही भाग है जो हार्डवेयर से सीधे इंटरैक्ट करता है और इसमें सारे हार्डवेयर जैसे Wi-Fi के लिए यी Bluetooth, USB आदि के लिए ड्राइवर्स होते हैं।

Android operating system की history

Android को सबसे पहले November 2007 में Android Inc. द्वारा लांच किया गया था। Android Inc. को शुरुआत Andy Rubin के द्वारा 2003 में स्थापित किया गया था जिसे सन 2005 में Google के द्वारा खरीद लिया गया था और Andy Rubin को ही Android का हेड बनाया गया था और क्यूंकि Google को Andy rubin का idea बहुत अच्छा लगा तो उन्होंने उसी Idea को कंटिन्यू रखा और आगे तक चलने दिया हालाँकि Android के पोपुलर होने के बाद सन 2013 में Andy Rubin ने Google को अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए छोड़ दिया था लेकिन इनके जाने के बाद सन 2013 में Sundar Pichai को Android का head नियुक्त किया गया और इन्होने भी Android को आगे तक ले जाने में अपना काफी योगदान दिया।

Android की version history

दोस्तों आपने पहले भी Android Lollipop, Android Kitikat, Android Naugat आदि यह सभी नाम सुने ही होंगे अगर आप नहीं जानते की यह क्या हैं तो आपको बता दूं की ये सभी Android के अलग-अलग versions ही है जो अलग-अलग टाइम पर नए नए फीचर और impromvements के साथ लांच हुए थे इनके अलावा भी Android के कई सारे version है जिनके लांच होने के साथ साथ हमें Android में कई सारे बदलाव और सुधार देखने को मिले। निचे Android के सभी version की लिस्ट दी गयी है।

Android Alpha (1.0)
Android beta (1.1)
Android Cupcake (1.5)
Android Donut (1.6)
Android Eclair (2.0, 2.1)
Android Froyo (2.2)
Android Gingerbread (2.3)
Android Honeycomb (3.0, 3.1, 3.2)
Android Ice Cream Sandwich (4.0)
Android Jellybean (4.1, 4.2, 4.3)
Android Kitkat (4.4)
Android Lollipop (5.0, 5.1)
Android Marshmellow (6.0)
Android Naugat (7.0, 7.1)
Android Oreo (8.0, 8.1)


जैसा की आप ऊपर देख सकते हैं की google android के हर version को एक ख़ास नाम देता है जो किसी मिठाई या chocolate के नाम पर होता है और google सारे नाम एक alphabetic आर्डर में देता है
आइये इन सभी versions के एक एक करके कुछ ख़ास फीचर जानते हैं।

Android 1.0 alpha


Android 1.0 alpha एंड्राइड का पहला वर्शन था यह November 2007 में लांच किया गया था और 23 September 2008 में HTC के मोबाइल HTC Dream के साथ commercially लाया गया था।

Android 1.1

Android के इस वर्शन में आपको message attachment save करने और long in-call screen off time out जैसे फीचर दिए गए थे इस वर्शन को फरबरी 2009 में लांच किया गया था।

Android 1.5


Android के इसी वर्शन में कई सारे वर्शन ऐड किये गए और android version की चॉकलेट और मिठाई पर नाम होने की सीरीज यही से शुरू हुई। इस वर्शन में हमें कई सारे फीचर देखने को मिलें जैसे youtube पर videos upload करने के लिए और Picasa पर फोटो अपलोड करने के लिए आप्शन आदि। साथ ही इस version में एक और नया concept सामने आया animated wallpapers का जिन्हें हम live wallpaper भी कहते हैं।


Android 1.6


इसमें हमें कई नयी चीज़ें जैसे Gallery, Camcorder आदि फीचर देखने को मिले और साथ ही कई सारे हार्डवेयर के सपोर्ट देखने को मिले जैसे WVGA स्क्रीन resolution और better कैमरा resolution आदि इसे September 2009 लांच किया गया था।

Android 2.0, 2.1


इसमें नए Bluetooth 2.1 का सपोर्ट और माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज का सपोर्ट introduce कराये गए और साथ ही ब्राउज़र में HTML 5 का सपोर्ट भी जोड़ा गया जिससे की यह आने बाले टाइम की वेबसाइट या वेब apps को आसानी से चला सके इसके अलावा भी इसमें कई फीचर ऐड किये गए थे इसे 26 अक्टूबर 2009 में लांच किया गया था।


Android 2.2


इसमें ब्राउज़र में कुछ माइनर इम्प्रोवेमेंट्स किये गए और इसके अलावा Chrome ब्राउज़र में Chrome के V8 javascript सपोर्ट इंजन को ऐड किये गया जिससे वेबसाइट और भी ऑप्टीमाइज़्ड तरीके से लोड होती थी। इसके अलावा USB tethering और WIFI hotspot के सपोर्ट को भी ऐड किया गया।

Android 2.3


इसको तो शायद आपने भी देखा होगा क्यूंकि यह वर्शन इंडिया में काफी पोपुलर हुआ था और कई बड़ी कंपनीयों ने इसी वर्शन के आने के बाद भारत में मोबाइल की शुरुआत की थी इस की सबसे ख़ास बात यह थी की इसमें extra-large यानी WXGA displays का सपोर्ट ऐड कर दिया गया था और इसके अलावा यह बाकी versions के मुकाबले काफी फ़ास्ट था इसमें कई सारे सॉफ्टवेयर improvement और हार्डवेयर सपोर्ट के साथ-साथ कई सारे मल्टीमीडिया सपोर्ट भी ऐड किये गए थे इस वर्शन को 6 दिसम्बर 2010 में लांच किया गया था।

Android 3.0, 3.1, 3.2


Android honeycomb को खासकर टेबलेट devices को ध्यान में रखकर बनाया गया था इसीलिए यह हमें मोबाइल में ज्यादातर देखने को नहीं मिला लेकिन इसमें इसके अलावा भी कई सारे changes थे जैसे नेटिव UI का सपोर्ट हार्डवेयर acceleration और नेविगेशन key आदि का सपोर्ट भी दिया गया था। इसी वर्शन में multicore प्रोसेसर के लिए भी सपोर्ट जोड़ा गया था। इसे 10 मई 2011 में लांच किया गया था।


Android 4.0


इस वर्शन में भी काफी बड़े changes देखने को मिले जैसे इसमें Phones के लिए नयी Holo थीम को introduce कराया गया। और इसके अलावा इसमें Facial recognition software को भी introduce कराया गया जिससे आप अपने Face से अपने device को अनलॉक कर सकते थे। इसके अलावा इसमें onscreen नेविगेशन buttons को भी ऐड कर दिया गया था। इसे 18 अक्टूबर 2011 में लांच किया ग्गाया था।

Android 4.1, 4.2, 4.3


Android के इस version में enhanced graphics के साथ-साथ काफी नयी चीज़ें देखने को मिली जैसे boosted CPU परफॉरमेंस enhanced accebility  और भी कई चीज़े यह वर्शन 9 july 2012 को रिलीज़ किये गया था।

Android 4.4


Android KitKat से Android operating system में का बदलाव देखने को जैसे Wireless Printing, Bluetooth MAP ( Massage Access Profile) support, New Refreshed User Interface and verified boot और साथ-ही-साथ इसमें developers के लिए भी बहुत सारे बदलाव किये गए जैसे Screen Recording through ADB, और नया API आदि। Android Kitkat को 31 october 2013 में लांच किया गया था।

Android 5.0 and 5.1


साल 2014 एंड्राइड के बहुत ही ख़ास इयर था क्यूंकि इसमें Android के बहुत ही ख़ास Update 5.0 और 5.1 release हुए थे इनमे updates में बहुत ही ख़ास बात यह थी की इनमे Android के UI का बहुत ही ख़ास Design Material Design introduce हुआ था यह बही डिजाईन है जो अभी नए Updates में भी देखने को मिलता है इस डिजाईन ने Android का पूरा Interface बदल दिया था। इसके अलावा भी इसमें कई फीचर ऐड किये गए थे जैसे Updated Emoji और smart lock। Android 5.0 lollipop 12 November 2014 में introduce हुआ था।

Android 6.0


यह वर्शन भी अपने आप में कई changes लेकर सामने आया था जैसे Fingerprint scanner support, Doze mode, USB-C सपोर्ट और इसके अलावा और भी कई सारे। यह वर्शन साल 2015 में अक्टूबर के महीने में रिलीज़ किया गया था।

Android 7.0 और 7.1


ये अपडेट 2016 में Pixel Phones के साथ लांच हुए थे और इनमे कई सारे features introduce हुए जैसे Google Daydream VR का support, improved Doze Mode, Google assistance, Ability to screen zoom, Data saver mode, Improved File browser, Unicode 9.0 emoji का support और Quick settings आप्शन। यह तो बस एक overview है इसके अलावा भी इसमें कई सारे features introduce कराये गए थे। Android Naugat 22 August 2016 में introduce किया गया था।

Android 8.0, 8.1


Android 8.0 और 8.1 Oreo Android के अभी हाल ही में आए सबसे latest versions है जिनमे हमें काफी कुछ नया देखने को मिला है इसमें introduce किये गए कुछ ख़ास features इस प्रकार है-

  • Picture-in-picture support
  • Multi-Display support
  • Google-play protect
  • Faster boot time
  • Unicode 10 support
  • Wifi assitant


यह कुछ ख़ास features है Android 8.0 के इसके अलावा भी इस में कई सारे features हैं जिन्हें आप चाहे तो google developer पेज पर या Wikipedia पर देख सकते हैं।


Android इतना ज्यादा इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

Android एक बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम है इसके बेहतरीन होने के कई कारण है जैसे की यह एक open-source operating system है जो linux kernal पर बेस्ड है। Android शुरुआत से ही काफी इफेक्टिव रहा है ऊपर से इसके लिए developers भी बहुत है जिससे इसके लिए आए दिन नए नए Apps develop होते रहते है। Android OS का पोपुलर होने का सबसे बड़ा एक कारण तो यह है की इसपर based मोबाइल phone बहुत सस्ते मिलते हैं और बो भी काफी अच्छे और कमाल फीचरओ के साथ जबकि इसके competitor Apple iPhone बहुत ही ज्यादा मेहेंगे होंते हैं और इसके पोपुलर होने का दूसरा कारण यह है की इसने मार्किट में काफी पहले ही अपनी पहुच बना ली जबकि Windows Phone को काफी बाद में लांच किया गया जिस बजह से वह बहुत ही कम रीच बना पाया।

लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है की Android में खूबियाँ ही खूबियाँ है। इसमें कई खामियां भी है जैसे हर smartphone का हार्डवेयर और कंपनी के हिसाब से कस्टमाइज होने की बजह से लेटेस्ट अपडेट सभी devices तक नहीं पहुच पाते जिससे पुराने devices काफी vulnerable और टाइम के साथ ख़राब और unusable होते चले जाते हैं।

Conclusion


जैसा की हम सभी जानते ही है की google ने अपने Android operating system के जरिये smartphone के सारे मार्किट पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है और साथ ही वह अन्य चीजों जैसे Smartwatch, smart AR glasses, Self driving cars आदि में भी अपनी पहुच बनाने में लगा हुआ है तो इसमें कोई सक नहीं है की Google आने वाले समय में अगर इसी तरह से चलता रहा तो काफी पहुच बना लेगा।

उम्मीद करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गयी Android क्या है? पूरी जानकारी (Hindi) इस बारे में जानकारी पसंद आई होगी और आपको अपने सवालों जैसे एंड्राइड होता क्या है, यह काम कैसे करता है और यह इतना पोपुलर क्यों है इस बारे में काफी जानकारी मिल गयी होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें 

Post a Comment

Thanks for Reading !

أحدث أقدم